फिरोजाबाद। ट्रेन में यात्रा के दौरान एक वृद्ध की बीमारी के चलते मौत हो गई। पता चलने पर राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।जनपद उन्नाव के फिरोजपुर कला निवासी प्रेम प्रसाद 60 वर्ष पुत्र अयोध्या सिंह चंडीगढ़ जा रहे थे। वह दिल्ली जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस में सवार थे।उनका बेटा व नाती भी उनके साथ में था। रास्ते में प्रेम प्रसाद की तबीयत खराब हो गई। जिसके चलते के दौरान कानपुर के बाद उसकी मौत हो गई।ट्रेन टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंची तो ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के जवान को उसके बारे में बताया गया।जीआरपी ने उसके शव को ट्रेन से उतरवाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम