समय भास्कर/ नई दिल्ली –
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में चल रहे 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में इसके विस्तार का फैसला लिया गया है। इस मौके पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा ने कहा शिखर सम्मेलन BRICS देशों के बीच दोस्ती सहयोग , आदान-प्रदान बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नए सदस्यों को जोड़ने से ब्रिक्स को मजबूती मिलेगी और इसके प्रयासों को बल मिलेगा।
संगठन के विस्तार और गाइडिंग प्रिंसिपल पर सहमति बन गई है । ब्रिक्स में शामिल होने वाले देशों में अर्जेंटीना , मिस्र इथोपिया, सऊदी अरब ,ईरान और यूएई सहित 6 नए देश को सदस्य बनाने पर सहमति बन चुकी है । ब्रिक्स के मंच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की इसके विस्तार का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा की नये सदस्यों से संगठन को मजबूती मिलेगी ।
पीएम मोदी ने कहा की नये सदस्यों का ब्रिक्स में जुड़ना विश्व की सभी संस्थाओं के रिफॉर्म्स के लिए मिसाल बन सकता है । प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स के विस्तार का समर्थन किया है ।
राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने यह भी घोषणा की है कि हम अर्जेंटीना ,ईरान, इथोपिया, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने के लिए एक समझौते पर पहुंचे हैं । उनकी सदस्यता जनवरी 2024 से प्रारंभ होगी ।