समय भास्कर,जसराना। नेहरू युवा केंद्र फिरोज़ाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी मनीष चंद चौधरी के निर्देशानुसार विकासखंड जसराना में एनवाईवी कृष्ण कुमार एवं मोनू कुमार के द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश”मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन” के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी ने की। जिसमें मुख्य अतिथि जसराना ब्लॉक प्रमुख संध्या राजपूत रही। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए और स्काउड़ गाइड के बच्चों द्वारा भी देश भक्ति गानों पर प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम हेतु अमृत कलश का पूजन किया एवं एवं ढोल नगाड़ों के साथ खण्ड स्तरीय अमृत कलश यात्रा को जिले के लिए रवाना किया गया।कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार द्वारा किया गया।इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी रामबरन,प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,सचिव उपेंद्र कुमार,सचिव सर्वेंद्र कुमार,सचिव सुनील कुमार कटारिया,एडीओ एजी जयचंद सिंह,एनआरएलएम से अखिलेश कुमार, सुभाष चंद्र, बीटी विवेक कुमार,प्रदीप कुमार,जय किशन एवं समस्त ब्लॉक स्टाफ गढ़ उपस्थित रहा।