समय भास्कर,फिरोजाबाद। नि:शुल्क धार्मिक शिक्षण प्रदान करने वाली संस्था सनातन संस्कारशाला के तत्वावधान में गांव रामपुर में प्रतिवर्ष होने वाले शारदीय नवरात्र आयोजन के अंतर्गत भव्य कलश यात्रा के साथ नवचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।एका के गांव रामपुर में सनातन संस्कारशाला के नवचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया है।
श्रीधाम वृंदावन से पधारे यज्ञाचार्य राम कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में आचार्य मंडल ने प्रात: काल मां भगवती दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। महायज्ञ के मुख्य अजमान याकेंद्र जैन द्वारा पुरोहितो ने देव आवाह्न कराया।जिसके उपरांत मंगल वेश धारण किए हुए 108 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा ने ग्राम परिक्रमा की ओर गांव के सभी मंदिरों एवं ग्राम देवता की पूजा संपन्न की गई। कलश स्थापना के उपरांत आचार्य के द्वारा किए गए सस्वर मंत्र उच्चारण के साथ पंच कुंडीय महायज्ञ में याजकों ने यज्ञ आहुति अर्पित की।मध्यान में श्रीरामचरित मानस के नवाह्व पारायण पाठ का शुभारंभ किया गया।सायं काल में सामूहिक आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।
संस्कारशाला के अध्यक्ष याकेंद्र जैन ने बताया था कि नवचंडी यज्ञ रविवार तक होगा।जिसमें गुरुवार शाम को देवी जागरण, शुक्रवार शनिवार और रविवार को रामलीला होगी। गुरुवार को नि:शुल्क शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों के साथ वरिष्ठ सहयोगी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह किया जाएगा।कलश स्थापना यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहा।