शिकोहाबाद। थाना नगला खंगर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना पुलिस ने जेल भेजे गये तीनों चोरों के नामविकाश निवासी अकवरपुर और अर्जुन सिंह व विकलेश निवासी औंछा हैं। उन्होंने बताया कि तीनों चोरों को वाहन चेकिंग के दौरान नगला खंगर के समीप से पकड़ा है। वहीं तीन वांछित अपराधियों को भी जेल भेजा है। जिसमें प्रदीप निवासी रुचनमानकपुर, विकास और धर्मेंद्र निवासी नगला मुकुंद शामिल हैं।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम