मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से की शिकायत
फिरोजाबाद। प्रदेश में एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कर रही हैं वही अधिकारी अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे। सांसद डॉ.चंद्रसेन जादौन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राम बदन राम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसको लेकर उनके द्वारा मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेज कर शिकायत की गई। सांसद ने पत्र में कहां है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद में अवैध अस्पतालों,पैथोलॉजी,क्लिनिक,अल्ट्रासाउंड सेंटरों से मोटी रकम लेकर संचालित कराने और चिकित्सा प्रतिपूर्ति की पत्रावलियों में 20 से 30 प्रतिशत कमीशन लेकर काम करने का आरोप लगाया है। जनपद फिरोजाबाद में गैर पंजीकृत हॉस्पिटलों में 12 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों की मृत्यु हो चुकी है परंतु एक भी गैर पंजीकृत हॉस्पिटल के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है। वहीं सांसद ने सीएमओ पर करोड रुपए की बेनामी संपत्ति होने का भी आरोप लगाए हैं। सांसद ने सीएमओ के विरुद्ध जांच की मांग की है।
पूर्व में भी अपने व्यवहार को लेकर चर्चित रहे हैं सीएमओ
एक प्रकरण की सीडीओ कर रही हैं जांच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम बदन राम अपने व्यवहार को लेकर खासे चर्चा में रहते हैं।ऐसा ही एक आरोप धर्मानंद स्वामी ने लगाया हैं। उन्होंने बताया कि मैं उनके कार्यालय पर एक पत्र लेकर गया था। सीएमओ के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज की गई। जिसकी शिकायत उन्होंने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से की। उपमुख्यमंत्री ने डीएम को जांच करने के निर्देश दिए थे।जिलाधिकारी ने सीडीओ को 7 दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। जिस पर अभी जांच रिपोर्ट आना बाकी है।