समय भास्कर, शिकोहाबाद। बोझिया कट के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे बाइक सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल आई। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया।
पवन (30) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी शेखूपुर थाना रामगढ़ अपनी बाइक पर अपनी रिश्तेदार महिला अंजली (28) पत्नी दिनेश कुमार) को बैठा कर चंदपुरा मीठेपुर से गांव आ रहा था। जब उसकी बाइक शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बोझिया कट पर पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण बाइक हाईवे पर गिर पड़ी जिससे दोनों महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और घायलों को एंबुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय भेजा। इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां गंभीर हालत बनी हुई है। सूचना पर घायलों के परिजन फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज पहुंच गये। परिजनों ने बताया कि अंजली पवन की मौसी है।