समय भास्कर,जसराना। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन घरों के साथ मंदिरों में देवी भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों द्वारा मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई।जसराना के साथ कस्बा पाढ़म में देवी मंदिरों में आस्था और श्रद्धा की भीड़ लगी रही। जसराना के मां कामाख्या धाम के साथ मां विंध्यवासिनी धाम,पथवारी माता मंदिर,माता टीला मंदिर में भक्तों ने पूजन अर्चन किया। कई मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया। जसराना के पुरानी टंकी परिसर के पास मां दुर्गा का पंडाल लगाया गया। इस दौरान हवन पूजन के साथ महा आरती का आयोजन किया। वहीं भक्तों द्वारा व्रत रख खुद के साथ परिवार के लिए सुख और समृद्धि की कामना की।

Share.
Exit mobile version