गौरतलब है कि विधायक असीजा के द्वारा राजा चंद्रसेन किले के पुनरुद्धार का मुद्दा करीब 12 वर्षों से विधानसभा,संबंधित विभागों से पत्राचार कर उठाया जाता रहा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने राजा चंद्रसेन के किले को पुनरुद्धार कराए जाने को लेकर खासी दिलचस्पी दिखाई। किले के पुनरुद्धार के साथ द्वार के सामने हरा भरा लोन,रात में किले को जगमग करने हेतु फ्लड लाइटिंग,सामने ही यमुना के तट तक जाने हेतु सीढ़ियां ओर मार्ग,सफाई के दौरान मिली दूसरी ओर गुजर रही सड़क की ओर जाने वाली प्राचीन सीढ़ियों का भी पुनरोद्धार कर सड़क तक मिलाया जाना,लोगों के बैठने हेतु ब्रेंच के साथ साथ पूरे क्षेत्र में फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे।उल्लेखनीय है 1194 युद्ध में मुहम्मद गोरी ने पूरे चंद्रवार राज्य के 170 नगरों को जमीदोज कर दिया था जिसमें राजा चंद्रसेन के महल,किला के आज कुछ अवशेष ही शेष बचे है। इस मौके पर नितेश अग्रवाल जैन,कन्हैया तिवारी,किशोर बंटी,योगेन्द्र जैन और चंद्रवार ग्राम के लोग मौजूद रहे।
समय भास्कर,फिरोजाबाद। यमुना किनारे बसे प्राचीन गांव चंद्रवार स्थित राजा चंद्रसेन के ऐतिहासिक चंद्रवार किले के पुनरुद्धार किये जाने को लेकर रविवार को सदर विधायक मनीष असीजा ने संस्कृति पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों डॉ.आंजनेय कुमार,रवि रंजन और और अजय यादव के साथ किले का स्थल निरीक्षण किया।किले के निरीक्षण के दौरान संस्कृति पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की टीम ने घास झाड़-झनझाड की सफाई कर अवशेषों की खोज की गई जिसमें प्राचीन खंडित मूर्तियों के अवशेष,टूटे मटके,तत्कालीन बच्चो के टूटे हुए चाकरी आदि मिले। इसके बाद टीम द्वारा किले का सीमांकन,भूमि पैमाइस,ले आउट,फोटोग्राफी की।