-चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप
समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना उत्तर के रेपुरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत होने पर गुस्सा आए परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। वही मृतका का नवजात शिशु स्वस्थ बताया गया है।
थाना मठसेना क्षेत्र के गांव बबलू की ठार निवासी 26 वर्षीय प्रीति को प्रसव पीड़ा हुई तो उसके पति सूरज सिंह और परिजनों ने उसे थाना उत्तर क्षेत्र के रेपुरा रोड स्थित ओम साई नाथ अस्पताल में रविवार की प्रातः भर्ती कराया। जहां उसने ऑपरेशन के दौरान एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद प्रीति की तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। मृतका की मां आशा देवी ने बताया कि अस्पताल कर्मियों ने नवजात शिशु को उसे सौंप दिया।
तत्पश्चात वह प्रीति को हालत खराब होने की कहकर एंबुलेंस द्वारा आगरा ले जाने की कहकर वहां से ले आए। वह अकेली नवजात शिशु को लेकर बैठी रही और अस्पताल कर्मचारी ने मरीज को अन्यत्र भेजने के बाद अस्पताल खाली करवा दिया। बताया तुम्हारी पुत्री की मौत हो गई है। यह सुनते ही परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसने परिजनों को समझा भी जाकर मामला शांत कराया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया है।
Share.
Exit mobile version