समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव सोफीपुर के समीप सोमवार की रात एक विवाहिता की ऑटो से गिरकर मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। राजस्थान राज्य के जिला धौलपुर क्षेत्र के गांव कनसिंहपुर निवासी 22 वर्षीय आरती अपने पति पुष्पेंद्र के साथ अपने मायके थाना लाइनपार मोहल्ला हॉस्पिटल वाली गली रामनगर निवासी तिलक सिंह के यहां आई थी। सोमवार की देर शाम पति पुष्पेंद्र के साथ ऑटो में बैठकर फतेहाबाद की तरफ जा रही थी।
ऑटो थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव सोफीपुर के समीप पहुंचा ही था। तभी अचानक आरती चलते ऑटो से गिर गई जिसके फलस्वरूप वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। सूचना पर ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों के सुपुर्द कर दिया।