समय भास्कर मुंबई / पंकज दुबे मीरा-भाईंदर
मीरा-भाईंदर महानगरपालिका द्वारा 10 फरवरी को माझी वसुंधरा अभियांन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और स्वक्षता विषय पर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन पालिका आयुक्त संजय काटकर की अध्यक्षता में किया गया, इस आयोजन में पालिका के 75 स्कूलों में से, 7000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया |
पालिका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे चित्रकला बहुत ही आकर्षित विषय रहा जिसमें सशक्त नारी, सशक्त देश, स्वच्छ परिसर, निरोगी जीवन, विभिन्न क्षेत्र में महिलाओं का योगदान, अपना मीरा-भाईंदर, स्वच्छ-सुन्दर मीरा-भाईंदर, समृद्ध भारत, शिक्षित महिला इन सभी विषयों पर उपस्थित लोगों चित्र बनाये |
आयुक्त संजय काटकर ने उपस्थित बच्चों का मार्गदर्शन किया, और इन्हें आने वाले कल का भविष्य बताया, उन्होंने बच्चों को स्वच्छता, पर्यावरण, प्लास्टिक से हानि आदि के विषय मे खुल कर चर्चा की, साथ ही महानगर पालिका के अधिकारियों की उपस्थिति में सभी ने पर्यावरण को बचाने की कसम खायी |
इस अवसर पर आयुक्त संजय काटकर, अतिरिक्त आयुक्त अनिकेत मानोरकर, उपायुक्त संजय शिंदे, उपायुक्त कल्पिता पिंपळे, शिक्षा अधिकारी सोनाली मातेकर, सहा. आयुक्त संजय दोंदे आदि उपस्थित थे |