Cinema 70mm / Review by ActAbhi – 3.5*/5* –
अक्षय कुमार की कॉमेडी मिस कर रहें है तो खेल खेल में आपको निराश नहीं करेगी।एक हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ ढेर सारा मनोरंजन। यह फिल्म एक इटालियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर का रीमेक है। कहानी सात दोस्तों और उनके फोन की हैं। इस फिल्म के बारे में इतना कह सकते है कि अक्षय कुमार वापस आ चुका है ।
कहानी – कहानी अक्षय कुमार यानी ऋषभ मालिक और वर्तिका मालिक वाणी कपूर की है । वर्तिका को अपनी बहन की शादी के लिए जयपुर जाना है । ऋषभ अपनी पत्नी को बोलता है कि वो जयपुर पहुँच जाएगा वो भी उससे पहले ।जिस तरह ऋषभ झूठ बोलता है उसकी पत्नी उसको बोलती है कि वो जानती है । बस टाइम से पहुँच जाना ।उस शादी में शामिल होने के लिए अक्षय कुमार के दोस्त हरप्रीत सिंह (एमी विर्क ) और उसकी पत्नी हरप्रीत हैप्पी कौर ( तापसी पन्नू ) कबीर (फरदीन खान ) समर (आदित्य सील) और उसकी पत्नी नैना (प्रज्ञा जायसवाल ) जाते है। शादी की पार्टी के दौरान सभी बोर होने लगते हैं। ऐसे में वर्तिका सभी को एक गेम का आइडिया देती है। वो गेम होता है जिसमे सभी लोगो को अपना फ़ोन 24 घंटे के लिए अनलॉक करना पड़ेगा और सभी के सामने कॉल, मेसेज और ईमेल जो कुछ फ़ोन पर आयेगा इस गेम के दौरान पढ़ना पड़ेगा । यानी कोई भी किसी भी बात को छुपा नहीं सकता है । इस दौरान सभी लोगों के कॉल आने लगते है और इस सब में ऐसा कन्फ्यूजन पैदा हो जाता है कि सभी के जीवन में तबाही मच जाती है। लेकिन इन सब के जीवन की तबाही दर्शकों के चेहरे पर हंसी लाती है और वो भी ज़बरदस्त मनोरंजन के रूप में । पूरी फिल्म में दर्शक हंसी से लोटपोट होने वाले है।
पटकथा – फिल्म की पटकथा की बात करें तो फिल्म शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधने में कामयाब होती है लगभग एक कमरे में फिल्म को शूट गया है और कहीं से भी दर्शकों को ऐसा नहीं लगेगा की लोकेशन की कमी है। फिल्म की शुरुआत अक्षय कुमार से होती है और वो फिल्म में अपने अंदाज़ से दर्शकों को हंसना शुरू करते है। फिर वो सिलसिला रुकता नहीं है।फिल्म की कहानी बहुत ही सीधी सी है और उसी हिसाब से फिल्म आगे चलती है। इस फ़िल्म की पटकथा अगर अक्षय कुमार को कहा जाये तो ग़लत नहीं होगा ।
अभिनय – फिल्म के सबसे बड़े हीरो अक्षय कुमार ही हैं जिस तरह की बेजोड़ कॉमेडी वो करते है। उस कॉमेडी और टाइमिंग के बदौलत दर्शकों को अपना जादू दिखाने में कामयाब रहें है । कॉमेडी करने में उनका कोई सानी नहीं मिलता है। फिल्म में तापसी ने अच्छा काम किया है। बाकी बानी कपूर, एमी विर्क,फरदीन खान ,आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल ने ठीक ठाक काम किया है। अगर इस फिल्म से अक्षय कुमार को निकाल दें तो फिल्म बेसुरी हो जाएगी ।
निर्देशन – इस फिल्म का निर्देशन किया है मुदस्सर अज़ीज़ ने किया है। यह फिल्म एक इटेलियन फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म को भारतीय परिदृश्य में बखूबी ढाला गया है। इस लिहाज़ से निर्देशन को ठीक कहा जाएगा ।
फिल्म को क्यों देखें –अक्षय कुमार की कॉमेडी के फैन है। पैसा वसूल एंटरटेंटमेंट का मज़ा लेना चाहते हो तो यह फिल्म आपके लिए है।