सवांददाता/ मीरा भायंदर
लायंस/लियो क्लब ऑफ मुंबई राइजिंग स्टार्स विथ सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा अक्टूबर सेवा सप्ताह जिसका मुख्य स्लोगन स्नेह जन सप्ताह,एक कदम सहयोग की ओर था जो कि मुख्य संरक्षक विनीता सुनील पाटोदिया,मुख्य सलाहकार सीए कमल पोद्दार,संरक्षक विकास केडिया के मार्गदर्शन में मनाया गया जिसके लिए क्लब को लायंस डिस्ट्रिक्ट 3231 A 3 द्वारा प्लेटिनम एवं एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया।
क्लब द्वारा भायंदर रेलवे स्टेशन पर बूट पालिश एवं सफाई कर्मियों को राशन वितरण करके तथा साफ सफाई अभियान से सप्ताह की शुरुआत की उसके बाद लगातार सात दिन तक सेवा कार्य के तहत गणेश देओल नगर में खिचड़ी वितरण, एमबीएमसी स्कूल बंदरवाड़ी में गोदरेज अलमीरा,जरूरतमंद को चिकित्सा सहायता,आश्रमशाला कलनभई में जरूरतमंद सामग्री व बर्तन,गणेश ओल्ड एज होम वसई में एक महीने का राशन,मिक्सर,बिजली बिल और अंतिम दिन फर्स्ट एड किट का स्लम एरिया में वितरण से सेवा सप्ताह का समापन किया गया।
अध्यक्ष रामावतार जांगिड़ ने बताया कि इस सेवा सप्ताह में विशेष तौर से श्रीकांत केडिया,नारायण सिंघानिया,रितेश बुरड,पवन अग्रवाल,देवकीनंदन मोदी एवं लियो क्लब का सौजन्य रहा। सेवा सप्ताह के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में सचिव महेश हिम्मतरामका,कोषाध्यक्ष निलेश लिखमानिया,नरेश पी केडिया,संजय अग्रवाल,विमल शर्मा,दीपक मंगल,डीसी जगराम मौर्य एवं लियो क्लब संस्थापक यशी केडिया,अध्यक्ष अनुष्का गुप्ता,साकेत करीवाला व अन्य सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
Share.
Exit mobile version