शिकोहाबाद। अधिवक्ताओं की भ्रष्टाचार के विरुद्ध माँगों पर भ्रष्टाचार समाप्त करने का आश्वासन उच्चाधिकारी द्वारा न मिलने के कारण बुधवार को नौ वें दिन भी सब रजिस्ट्रार कार्यालय व राजस्व न्यायालय के विरुद्ध वकीलों की हड़ताल जारी रही।
पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि हमारी हड़ताल का नौ वां दिन है। किसी भी अधिकारी द्वारा यह स्टेटमेंट जारी नहीं किया कि हमारे कार्यालय  व न्यायालय में कोई भ्रष्टाचार नहीं होता है। इससे इनकी मानसिकता मालूम पडती है। इन्हें अपने कार्यालय,न्यायालय में भ्रष्टाचार मुक्त का बोर्ड लगवाना चाहिये। एसडीएम अपने चैम्बर का गेट बंद रखते हैं इनसे आम जनता अपनी फरियाद लेकर कब मिले।

वेदप्रकाश यादव ने कहा कि सब.रजिस्ट्रार कार्यालय व तहसील भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं। अधिकारी शासन की मंशा के विपरीत कार्य करके आम जनता के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि राजस्व वादों का निर्धारित समय.सीमा में निस्तारण किया जाये। यहाँ पाँच वर्षों से मुकदम्में राजस्व अधिकारियों की लापरवाही के कारण चल रहे हैं। मुख्यमंत्री की निगाह में गुड वर्क बनाने के लिये ये अधिकारी दोनों पक्षों की उपस्थिति के बाबजूद मुकदमा निरस्त करके फर्जी निस्तारण कर रहे हैं। बैठक के उपरांत अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री ऑफिस में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हरिओम,वेदप्रकाश यादव, सुभाष चंद्र,राघवेन्द्र सिंह,प्रदीप,सर्वेश यादव,पंकज बघेल,अश्विनी,धीरेन्द्र सिंह,कुलदीप, विनय, अखिलेश, गौरव, ओमवीर,अनुज,पवन, केपी सिंह,महादेव राजपूत,अनिल यादव, सुनील श्रीवास्तव और विनोद आदि मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version