-झांकियां को देखने रातभर उमड़ती रही भीड़ ,बारात का जगह-जगह हुआ स्वागत

-शोभायात्रा मार्ग पर जगह लगी दुकानें, लोगों में दिखा उत्साह
समय भास्कर,फिरोजाबाद। सुहागनगरी में लेबर कॉलोनी की राम बारात धूमधाम से निकल गई। बारात में शामिल झांकियां को देखने रातभर लोगों की भीड़ उमड़ती रही। मार्ग में जगह लोगों ने राम बारात का आरती एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। लेबर कॉलोनी में मेला देखने आए लोगों में काफी उत्साह दिखा। लेबर कॉलोनी मैदान में काफी भीड़ रही। राम बारात के मार्गो एवं रामलीला मैदान पर पुलिस बल मुस्तैद रहा।सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के द्वारा आयोजित लेबर कॉलोनी रामलीला की राम बारात सोमवार की देर रात धूमधाम से नगर में निकल गई। राम बारात देर शाम को चंदवार गेट स्थित पटवारी माता मंदिर से पूजा अर्चना के साथ सायं को शुरू हुई।राम बारात शोभा यात्रा अग्रवाल धर्मशाला, छपेटी, कोटला मोहल्ला, भोजपुरा, स्टेशन रोड होती हुई सोमवार की मध्य रात्रि को लेबर कॉलोनी में पहुंची। बारात के कुछ डोले रात्रि 8.45 बजे से लेबर कॉलोनी में पहुंचना प्रारंभ हो गए थे। उसके बाद अन्य झांकियां आती रही। सोमवार की मध्य रात्रि तकरीबन 12:30 बजे के बाद भगवान श्री राम का डोला लेबर कॉलोनी पहुंचा। उसके बाद शीतला माता मंदिर स्थित जनकपुरी में भगवान श्री राम और सीता माता का विवाह देर रात संपन्न हुआ।

भगवान श्रीराम, लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न व सीता माता की झांकी के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।राम बारात को देखने जगह-जगह लोगों की भीड़ जमा हुई। बारात में अखाड़े एवं नौजवान तलवारबाजी के कर्तव्य दिख रहे थे। राम बारात में गणेश, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण,खाटूश्याम, केला मैया, दुर्गा मैया, हनुमान जी, महर्षि वाल्मीकि सहित विभिन्न देवी देवताओं की दो दर्जन झांकियां निकली। शोभायात्रा के मार्गो पर विभिन्न तरह की दुकान एवं खाने-पीने के कई ठेले लगते नजर आए ।राम बारात के दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारी ने एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, एसडीएम सदर कीर्ति राज, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, सिटी अरुण कुमार चौरसिया, सीओ शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी, पीके पाराशर, राकेश, अनूप झा इत्यादि लोगों एवं पत्रकारों का माला पट्टिका पहना कर स्वागत किया। राम बारात का मुस्लिम समाज के भी लोगों ने स्वागत किया।

राम बारात में रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष सोहित शर्मा,महंत रमेश आनंद दीक्षित, राम बारात संयोजक मयंक भटनागर, बारात सहसंयोजक सौरव लहरी, अनुराग मिश्रा ‘भोले’, पंकज भारद्वाज, गौरीशंकर शर्मा, संकल्प शर्मा, क्षितिज अग्रवाल, मोहित शर्मा, किशन यादव, मधुरिमा वशिष्ठ, मनीष शर्मा, मुकेश शुक्ला, सनी यादव, अनिल यादव, विष्णु शर्मा, सिद्धार्थ त्रिपाठी, गौरव बंसल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

 

Share.
Exit mobile version