Cinema70mm / ActAbbhi –गोधरा का नाम जब भी सुनने को मिलता है। उसमें सबसे पहले गोधरा में साबरमती ट्रेन में लगी आग या लगाई गई आग में जलते, चीखते, चिल्लाते उन यात्रिओं का तड़पता हुआ चेहरा याद आ जाता है। गोधरा को इस काण्ड से पहले भारत ने कितने लोग जानते थे ? कहना मुश्किल है। उसको हादसा कहूं ,घटना कहूं या साजिश कहूं , क्या कहूं ? इसका निर्णय आप लोग खुद कर लें तो बेहतर होगा। इस विषय पर अब एक फिल्म आ रही है ।एक्सीडेंट और कॉन्सप्रेसी गोधरा ? इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है।
ट्रेलर में रणवीर शौरी कोर्ट में बहस करते दिख रहें है। कोर्ट में कुछ सवाल पूछे जा रहें है । ट्रेलर में एक संवाद दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खीचेगा । “59 लोग जिन्दा जलाये गए उनमें से एक का भी नाम जानते हो ? 1 मिनट 35 सेकण्ड के ट्रेलर को देखने के बाद एक जिज्ञासा उठती है कि क्या विश्व के लोग इस घटना की सही सच्चाई जान पाएंगे या यह फिल्म सिर्फ तथ्यों को बैलेंस करती दिखाई देगी यह तो 12 जुलाई को फिल्म के रिलीज़ के बाद पता चलेगा ।