समय भास्कर,फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन ने अपना सातवां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बाल शिक्षा केंद्र जैन नगर पर नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे- मुन्ने बच्चों के बीच मनाया।स्थापना दिवस कार्यक्रम में जेएस विश्वविद्यालय की चेयरमैन डॉ. गीता यादव,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया फिरोजाबाद के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विवेक कुमार,दक्षिण थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा, कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया तथा एसडी मेमोरियल स्कूल के निर्देशक सौरभ लहरी द्वारा सभी नौनिहालों के बीच केक काटकर और पाठ्य सामग्री व बिस्किट,चिप्स,जूस वितरण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कोमल फाउंडेशन के सातवें स्थापना दिवस को मनाया गया।
कार्यक्रम में डॉ.गीता यादव ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को बेहतर एवं उज्जवल बना सकते हैं इसलिए शिक्षा की मुख्यधारा से हर बच्चा अवश्य जुड़े क्योंकि शिक्षा पाना हर बच्चे का अधिकार है तथा इंसान की सफलता की पहली सीढ़ी शिक्षा ही होती है। दक्षिण थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि बच्चों के अंदर बहुत ही अच्छी-अच्छी प्रतिभाएं छुपी होती हैं इसलिए हमें बच्चों के मन की बातों को भी सुनना चाहिए और बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निकालने के लिए बच्चों को प्रेरित भी करना चाहिए तथा कोमल फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है इसलिए कोमल फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं।सौरभ लहरी ने सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि कोमल फाउंडेशन अपने स्थापना वर्ष से ही जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए फिरोजाबाद जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी निरंतर कार्य कर रही है तथा कोमल फाउंडेशन स्वास्थ्य,बाल विकास,महिला सशक्तिकरण,पर्यावरण एवं अन्य सामाजिक कार्यों में पूर्ण निष्ठा के साथ निरंतर कार्यरत है।अश्वनी राजौरिया ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में बाल शिक्षा केंद्र की शिक्षिका सोनी यादव,लाखन सिंह,गिरीश चंद्र यादव,अंजली राठौर,धर्मेन्द्र यादव,अर्चना सिंह,राधिका,गुड्डी यादव आदि उपस्थित रहे।
Share.
Exit mobile version