समय भास्कर मुंबई। बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियां सुर्ख़ियों में चल रही हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। सुनने में आ रहा है कि यह फिल्म रिलीज से पहले विवादों में घिरती दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया x पर वीडियो जारी कर कंगना ने इस बारे में बताया है की उनकी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट अभी तक नहीं मिला है। जो कुछ इस बारे में चल रहा है वो सब अफवाहें हैं।

वहीं इससे पहले आईएएनएस से बात करते हुए कंगना ने कहा था कि, “मेरी फिल्म को सेंसर से जिस दिन सर्टिफिकेट मिलने वाला था, बहुत सारे लोगों ने खूब ड्रामा किया..” एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, सेंसर बोर्ड “बहुत झिझकने वाला हो गया है. उनके साथ भी कई मुद्दे हैं. इसलिए मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म रिलीज हो जाएगी।

कंगना ने वीडियो में कहा कि इस वक्त हमें बहुत ज्यादा धमकियां आ रही है। साथ ही सेंसर वालों को भी बहुत धमकियां मिल रही है। जिसके बाद हमपर ये प्रेशर है कि मिसेज गांधी की हत्या ना दिखाई जाए। पंजाब राइट्स ना दिखाए। तो मुझे अब ये समझ नहीं आ रहा कि अब क्या दिखाया जाए। ये मेरे लिए बहुत हैरान कर देने वाला वक्त है।हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया x पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमे कुछ लोग इस फिल्म को लेकर धमकी देते हुए नज़र आ रहें है

 

Share.
Exit mobile version