सिनेमा 70mm मुंबई। काला पत्थर से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले भारतीय नाट्य स्कूल से पास आउट भारतीय अभिनेता अन्नू कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने फ़िल्मी करियर में उन्होंने अलग अलग तरह के किरदारों को निभाकर अपनी अभिनय क्षमता को प्रदर्शित किया है। उनके अभिनय की बात करें तो विक्की डोनर हो या ड्रीम गर्ल और अब उनकी आने वाली फिल्म हमारे बारह तक उन्होंने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया है।
2019 की हिट फिल्म ड्रीम गर्ल में कपूर ने आयुष्मान खुराना के किरदार करमवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह की भूमिका में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। फिल्म में अन्नू कपूर पूजा के प्यार में इस कदर पागल हो जाता है कि वो उसके लिए मुस्लिम लिबास पहना, उर्दू बोली और पूजा के लिए हर वो हरकत , जो दर्शकों को हसने के लिए मज़बूर कर देती है । राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अन्नू कपूर ने अलग अलग किरदारों को चुनकर और कमाल की कॉमेडी टाइमिंग के दम पर दर्शकों के दिल में घर बना लिया है। ऐसा कहे तो यह कहना गलत नहीं होगा।
अन्नू कपूर फिर से अपनी आने वाली फिल्म हमारे बारह को लेकर फिर से चर्चा में हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहें है। फिल्म के बारे में बात करें तो वह एक ऐसी भूमिका निभा रहे हैं जो महिलाओं के प्रति समाज की रूढ़िवादी सोच को बढ़ावा देती है।
फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की पृष्ठ भूमि पर आधारित है, जिसमें भारत में बढ़ती आबादी की समस्या पर रोशनी डाली गई है। यह फिल्म औरतों के सामने आने वाली मुश्किलों के बारें में बताती है ।
इस फिल्म को बीरेंद्र भगत, रवि एस गुप्ता, शिव बालक सिंह और संजय नागपाल ने प्रोड्यूस किया है। त्रिलोक नाथ प्रसाद द्वारा इसके को-प्रोड्यूसर हैं। कमल चंद्रा ने इसका निर्देशन किया है। इसकी कहानी राजन अग्रवाल द्वारा लिखी गई है। फिल्म कोवायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा रिलीज की जाएगी। राइजिंग स्टार एंटरटेनमेंट यूके इस फिल्म की वर्ल्ड रिलीज कर रहा है ।