पंकज दुबे/ मीरा-भाईंदर
देशभर में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के दिन, 1अक्टूबर को मीरा-भाईंदर के जेसल पार्क चौपाटी पर भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जहां भाजपा के पदाधिकारी हाथ में झाड़ू लेकर साफ सफाई करते दिखे |
भाजपा नेताओं ने अपने सहयोगी दलो के साथ जेसल पार्क चौपाटी के विभिन्न जगहों पर साफ-सफाई की जिसमें महानगर पालिका के अधिकारी भी शामिल थे |
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर सेवक मदन सिंह ने कहा कि स्वछता हमारे जीवन में विशेष महत्व रखता है, देश मे महात्मा गांधी जी के विचार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान से 145 करोड़ जनता के मन मे स्वच्छता के प्रति भाव जागा है |
भाजपा नेता रथीन दत्ता ने कहां की नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान से मीरा-भाईंदर शहर सहित देश के विभिन्न राज्यों में इसका असर दिख रहा है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस अभियान से सड़क, उद्यान, रेलवे स्टेशन, स्कूल, एयरपोर्ट, कॉर्पोरेट जगत आदि जगहों पर अब ज्यादा साफ-सफाई दिखती है |
Share.
Exit mobile version