संवाददाता/मीरा-भायंदर। 17 नवंबर 2024 को मीरा रोड के एसके ग्राउंड में आयोजित जननिर्धार महासभा ने आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजों की स्पष्ट झलक पेश की। जनसैलाब से खचाखच भरी इस सभा ने विरोधियों को करारा जवाब दिया। सभा में गीता जैन के समर्थन में परम पूजनीय पुरोहितों से लेकर हिंदू जागरण सभा के सक्रिय कार्यकर्ता तक शामिल हुए।
गीता जैन के समर्थन में केके तिवारी ने अपने भाषण में विपक्षी उम्मीदवार नरेंद्र मेहता को केवल शहर के लिए ही नहीं बल्कि सनातन धर्म के लिए भी खतरा बताया। उन्होंने कहा, “भगवा के भेष में एक रावण यहां हमारे बीच आया है।” भारत मिश्रा ने भी नरेंद्र मेहता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने सहयोगियों को “बांटने” और “तोड़ने” का काम किया है।
सभा को संबोधित करते हुए गीता जैन ने जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह चुनाव वह नहीं, बल्कि मीरा-भायंदर की जनता लड़ रही है। उन्होंने अपने विपक्षी उम्मीदवारों, नरेंद्र मेहता और मुजफ्फर हुसैन, दोनों पर तीखा हमला बोला। गीता जैन ने कहा, “मीरा-भायंदर में व्याप्त झूठ, भ्रष्टाचार, फरेब और गुंडागर्दी की आग को बुझाना है। हमें अपने शहर को स्वर्ण नगरी बनाना है।”
13 नवंबर को इसी मैदान में भाजपा की सभा में योगी आदित्यनाथ के आने का उल्लेख करते हुए गीता जैन ने कहा, “मैं इस मंच को नमन करती हूं, जिस पर योगी जी के चरण पड़े। लेकिन जिस उम्मीदवार का प्रचार करने वह आए, मैं उसकी असलियत सबके सामने रखना चाहती हूं।”