– जेएनवी में हिंदी पखवाड़ा समापन का उत्सव मनाया 
समय भास्कर,सिरसागंज। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गुरैया सोयलपुर में हिंदी पखवाड़े का समापन धूमधाम के साथ किया गया। विद्यालय में हिंदी के सम्मान में गजब का प्रेम और उत्साह देखने को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृति को सुरक्षित रखना है तो हिंदी को अपनाना ही पड़ेगा।
जेएनवी में हिंदी पखवाड़े का प्रारंभ 14 सितंबर को विचार गोष्ठी द्वारा किया गया था। इसके उपरांत अलग-अलग दिनों में हिंदी भाषा ज्ञान से संबंधित निबंध, कविता, पोस्टर, प्रश्न मंच आदि प्रतियोगिताएं संचालित की गई। समापन समारोह और कवि सम्मेलन का शुभारंभ अतुल प्रताप सिंह ने किया। ग्राम प्रधान आशीष मिश्रा एवं प्राचार्य डॉ.अरविंद कुमार ने पगड़ी,शॉल, माला एवं रजत मुकुट से उनका सम्मान किया।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं के उत्साह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, जेएनवी संस्कारों की पाठशाला है। हिंदी पखवाड़ा जिस उल्लास और उत्साह से मनाया गया,वह प्राचार्य और शिक्षकों की लगन का प्रमाण है। बच्चों में वह क्षमता है कि अपने जनपद का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे,ऐसा विश्वास है। लेकिन संस्कृति को बचाने के लिए हिंदी को हृदय में रखकर चलना है।साहित्य भूषण से सम्मानित वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ रामसनेही लाल शर्मा ‘यायावर’ की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का प्रारंभ हुआ। हिंदी एवं देश-प्रेम को समर्पित रचनाओं के साथ-साथ हास्य-व्यंग, गीत एवं गजल की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंजता रहा।
सुप्रसिद्ध कवि मंजुल मयंक एवं प्रशांत उपाध्याय ने हास्य व्यंग की श्रेष्ठ रचनाएं प्रस्तुत कीं। बिहार से विशेष आमंत्रित कवि अनिल अकेला ने भी वाहवाही लूटी। हिंदी प्रेमी कवि डॉ मुकेश मणिकांचन ने मुक्तक और हिंदी की वंदना प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन का संचालन सुश्री हंस कुमारी एवं कृष्ण कुमार कनक ने किया। सरस्वती वंदना कुमारी अपराजिता एवं प्रारंभिक काव्य पाठ प्रवीण कुमार पांडे ने प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ.अरविंद कुमार ने काव्य रचना पर एकल अभिनय की प्रस्तुति देकर आयोजन को चिंतन की गहराई में ले जाने का सफल प्रयास किया। अध्यापकगण रनवीर,अशोक पांडे, रूपवसंत, डा.भदावर,जनी मैडम, डा.हैदर,सुरेश राजपूत,एसपी सिंह आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।
Share.
Exit mobile version