-पार्षद गोलीकांड का पुलिस अब तक नहीं कर पाई खुलासा
-मामले के खुलासे के लिए बनाई गई थी दो पुलिस टीमें
फॉलोअप
समय भास्कर, फिरोजाबाद। पार्षद गोलीकांड का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल की बात कह रहे है।थाना लाइनपार क्षेत्र में विगत 17 सितंबर मंगलवार को टहलने के लिए निकले नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर-48 लेबर कॉलोनी से पार्षद अलीम उर्फ भोला को लेबर कॉलोनी रेलवे पुल पर तीन युवकों ने गोली मार दी थी। गोली पार्षद के दाहिने पैर और पेट में लगी थी। इससे पार्षद मौके पर बेहोश होकर गिर गए थे। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से घटनास्थल से भाग निकले। उस वक्त रेलवे पुल पर थाना लाइनपार पुलिस की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। पुलिस गस्त नहीं कर रही थी। पार्षद को गोली मारे जाने की सूचना पर थाना लाइनपार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आनन-फानन में लेबर कॉलोनी निवासी पार्षद अलीम उर्फ भोला को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। सरकारी ट्रॉमा सेंटर पर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के साथ अन्य पुलिस बल भी पहुंच गया था। एसपी सिटी ने पार्षद और उनके परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुत्र आबिद की तहरीर पर पार्षद पर हुए जानलेवा हमले का मुकदमा मोहल्ले के ही समीर,निजाम और ताजुद्दीन के खिलाफ थाना लाइनपार में दर्ज कराया था। एसपी सिटी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया था,लेकिन अब तक पुलिस पार्षद गोलीकांड का खुलासा नहीं कर पाई है।
लेबर कॉलोनी रेलवे पुल और क्षेत्र में मुस्तैद नहीं रहती थाना लाइनपार पुलिस
स्थानीय लोग बताते हैं कि थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कॉलोनी एवं अन्य इलाकों में इलाका पुलिस सजग होकर गश्त नहीं लगाती। गश्त के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है।कई पुलिसकर्मी मोबाइल चलाते दिखतेहैं। कुछ पुलिसकर्मी तो रात में सो जाते हैं। अगर क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी रहती तो पार्षद के साथ गोली मारने की घटना नहीं हो पाती।
अगर रेलवे पुल पर सीसीटीवी कैमरा लगे होते तो घटना का हो जाता पर्दाफाश, पकड़े जाते हमलावर
अगर रेलवे पुल पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो पार्षद के साथ हुई घटना का पर्दाफाश हो जाता और हमलावर आसानी से रेलवे पुल से भाग नहीं पाते। स्थानीय लोग बताते हैं कि थाना लाइनपार पुलिस को गोलीकांड के पास सूचना दी गई,तब जाकर पुलिस को पता लगा कि रेलवे पुल पर पार्षद के साथ गोली मारने की घटना हुई है।
“इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल चल रही है। इसमें कार्रवाई हो रही है। अभियुक्त फरार है, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं “- रवि शंकर प्रसाद, एसपी सिटी, फिरोजाबाद।