फिरोजाबाद। मेडिकल कालेज में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं तथा संस्थाओं को सम्मानित किया। रक्तदाताओं तथा संस्थाओं के सम्मान समारोह का नगर विधायक मनीष असीजा ने की प्रचलित तथा माल्यार्पण कर किया।रक्त दान के दौरान इस वर्ष का थीम था रक्तदान करें विराजमान दान करें। रक्तदाताओं तथा समाज से भी संस्थाओं को विधायक ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बलवीर सिंह ने वहां उपस्थित लोगों को रक्तदान करने अंगदान तथा मरणोपरांत देहदान करने को जागरूक किया। वहां मौजूद लोगों से कहा कि इसके लिए वह लोगों को भी जागरूक करें।देहदान करने से चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में इससे काफी सहयोग मिलेगा। सम्मान समारोह में 17 संस्थाओं का सम्मान किया गया।ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर गरिमा सिंह,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नवीन जैन मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version