फिरोजाबाद। राजकीय रेलवे पुलिस के जवान ने रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे एक वृद्ध की जान बचाई। बहुत तेज गति से जा रही नॉनस्टॉप ट्रेन की चपेट में आने से उसे बचाया।थाना लाइनपार के क्षेत्र लेवर कॉलोनी निवासी अनिल कुमार 60 वर्ष पुत्र राजेंद्र कानों से कम सुनते हैं तथा उम्र के अनुसार उनकी देखने की शक्ति भी काफी कम बताई गई है।
वह शनिवार को प्लेटफार्म नंबर 2 से 3 नंबर पर रेलवे लाइन क्रॉस कर जा रहे थे। इस दौरान अपलाइन में तेजस्वी एक्सप्रेस आती दिखाई दी। उनको गाड़ी का कोई एहसास नहीं हुआ।तभी ड्यूटी पर चैनल हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ने देखा तो वह एकदम रेलवे ट्रैक पर कूद गए। उन्होंने समय रहते वृद्ध को रेलवे लाइन से पीछे खींच लिया। तभी ट्रेन धड़धडाती हुई वहां से निकल गई।नजारा देख प्लेटफार्म पर मौजूद रेलयात्री भी सिहर गए। अचानक घटनाक्रम से वृद्ध काफी घबरा गए। बाद में उन्होंने पुलिस कर्मी के कार्य की काफी सराहना की।