समय भास्कर,शिकोहाबाद। जेएस (पीजी) कॉलेज ऑफ एजूकेशन बालाजी कैंपस में गृह विज्ञान विभाग द्वारा बुधवार को एक ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
निर्णायक मंडल में डॉ. विभा चौहान, डॉ. अंनीता सिंह, डॉ. मोहिनी राजपूत रहीं। इसमें श्वेता प्रथम, हिमांशु राठौर द्वितीय और सविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से यह प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न हुई। संयोजिका निधि कुलश्रेष्ठ ने सभी का आभार व्यक्त किया।