समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र में मेला देखने की कह कर गई युवती लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसके पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।नया रसूलपुर निवासी 19 वर्षीय युवती 20 अक्टूबर को घर से मेला देखने की कहकर निकली थी।उसके बाद वह वापस नहीं आई।
देर शाम तक उसके घर नहीं आने से परिवार के लोग परेशान हो गए। परिवार की लोगों ने उसकी काफी तलाश की। रिश्तेदारी में उसके बारे में पूछताछ की। उसकी सहेलियों से भी उसके बारे में पता किया।रोटी का पिता कारखाने मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता है। बेटी के ना मिलने से परिवार के लोग काफी परेशान है।काफी प्रयासों के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के नाम अपहरण का मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।