-विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग और सांस्कृतिक प्रस्तुति
समय भास्कर, शिकोहाबाद। हाईवे किनारे स्थित रूपसपुर के समीप एसीएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में परिवार शिक्त संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग और सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और संस्था के संस्थापक योगेश यादव को बधाई दीं।
एसीएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक योगेश यादव ने परिवार शक्ति संगठन के नाम से एक संगठन खड़ा किया है। संगठन का सोमवार को स्थापना दिवस था। जिसे एसीएमटी ग्रुप ने धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम एसीएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के परिसर में आयोजित किया गया। माइंड पॉवर इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके साथ ही कैंपस में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अपना प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया। जिसके निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चुना। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संस्था के फाउंडर योगेश यादव, पूर्व एमएलसी डॉ.असीम यादव,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद,दिनेश यादव,अशोक यादव और रूबी खान,के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ मौजूद रहा।