मीरा-भाईंदर
वार्ड क्रमांक चार के सामाजिक कार्यकर्ता धीरज पांडे ने सैकड़ो घरों के एलपीजी गैस सिलेंडरों में मुफ्त तौर पर फायर सेफ्टी डिवाइस बैठाने का कार्य किया है।
आपको बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता धीरज पांडे ने अपने वार्ड में मैजिक डिवाइस लॉक कम्पनी को हायर कर लगभग पांच सौ घरों में मुफ्त तौर पर डिवाइस लगाने की पहल करते हुए इस कार्य को प्रारंभ किया है ।
उन्होंने कहां की सुरक्षा के लिहाज से मैंने अपने आसपास के घरों में इस अभियान की शुरुआत की है, धीरज पांडे ने कहा कि रसोई घरों के सिलेंडर में लगनेवाली इस डिवाइस से अन्य किसी भी प्रकार से गैस लीकेज अथवा आग लगने की संभावना के दरम्यान रेगुलेटर एवम गैस की पाइपलाइन के अंदर फिट ये डिवाइस आपातकालीन परिस्थिति में आग लगने पर तत्काल गैस सप्लाई को रोक देती है | जिसके कारण आग लगने जैसी परिस्थिति में शत प्रतिशत बचाव का कार्य ये डिवाइस करती हैं ।
धीरज पांडे कहा कि इस डिवाइस के फाउंडर जुबिन भट्ट द्वारा उन्हें सामाजिक गतिविधि को तेज करने में काफी बड़ी मदद मिली है |
आपको बता दे कि पिछले कुछ वर्षो में भायंदर पूर्व में एलपीजी गैस से लगनेवाली आग की कई घटनाएं उभर कर सामने आई थी इन सभी घटनाओं से सीख लेते हुए सामाजिक कार्यकर्ता धीरज पांडे ने अपने स्तर पर नागरिकों को सुरक्षित करने की एक अद्भुत पहल की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी उठाई है ।