सिनेमा 70mm मुंबई/ ActAbhi – आज कल एक नया प्रचलन शुरू हो गया है। फिल्म की समीक्षा का। आप को लगता होगा कि हम क्या बात कर रहें है ? जब से सोशल मीडिया का प्रचलन शुरू हुआ है। तब भी से फिल्म अगर अच्छी है या बुरी, जनता अपनी राय रखने से नहीं चूकती है। फिल्म निर्माता और निर्देशक अब अपनी फिल्म की समीक्षा के लिए उन परम्परागत समीक्षकों के भरोसे नहीं रहते हैं । जिन्होंने ना तो कभी कोई फिल्म बनाई है , न ही उनको फिल्म निर्माण का क ख ग आता है और वो दर्शक भी नहीं हैं। वो तो बस कमी निकालते है। फिल्म में ये नहीं है वो नहीं है। आपने आज तक कभी कोई ऐसा लेख नहीं पढ़ा होगा जिसमें किसी फिल्म समीक्षक का,जिसमें उन्होंने बताया हो कि हिट फिल्म कैसे बनायें या इस बात को लेकर चर्चा की गई हो।
हाल ही में श्रीकांत फिल्म रिलीज़ हुई। इस फिल्म में राजकुमार राव ,अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया है। फिल्म को आलोचकों से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं और फिल्म सिनेमा घरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।श्रीकांत का निर्देशन तुषार हीरानंदानी द्वारा किया गया है।
इसी कड़ी में अगर किसी फिल्म की सराहना अगर कोई बड़ा निर्देशक करे तो फिर उस बात पर चर्चा होगी। तुम बिन फेम निर्देशक अनुभव सिन्हा ने श्रीकांत फिल्म की सरहाना करते हुए इंस्टाग्राम एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, “कल इसे एक थिएटर में देखा। इतनी प्रेरणादायक फिल्म और पेटेंट में इतनी अच्छी तरह से बनाई गई तुषार हीरानंदानी सॉस जो वास्तविक कहानियों को बहुत मजेदार बनाती है। सबसे छोटे हिस्सों में भी क्या प्रदर्शन है। और ज्योतिका बहुत अद्भुत है। मैं क्या करूं राज के बारे में बताएं? मुझे याद है, जब मुझे सुनने को मिला कि वह यह भूमिका निभा रहे हैं, तो मैंने उनसे कहा कि नसीर भाई और ओम भाई ने स्पर्श में जो किया, उसके बाद एक बार फिर यह साबित हुआ कि वह कुछ भी कर सकते हैं इसे किसी थिएटर में देखें। शुक्र है कि यह इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है ।”
View this post on Instagram