-युवती शनिवार शाम घर से खेतों पर जाने की कह कर गई थी
-युवती की नवंबर माह में होनी थी शादी
समय भास्कर,शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती शनिवार शाम चार बजे घर से खेतों पर जाने की कह कर गई थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने उसकी तलाश की,लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में जब परिजन नहर की तरफ पहुंचे तो उन्हें युवती की चप्पलें और उसकी चुन्नी नहर के पास पड़ी दिखाई दी। इससे उन्होंने कयास लगाया कि युवती नहर में कूद गई होगी। नहर में उसकी तलाश के लिए परिजन रविवार सुबह थाना पहुंचे और पीएसी गोताखोरों को बुलाने के लिए आग्रह किया।
रेनू (24) निवासी नगला नया असुआ का परिजनों ने विवाह तय कर दिया था। उसकी नवम्बर में शादी होनी थी। रविवार को उसकी होने वाली ससुराल में सौगी जानी थी। परिजन उसकी तैयारी कर रहे थे। तभी शनिवार को युवती शाम चार बजे के करीब घर से खेत पर जाने की कह कर निकली थी। लेकिन जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो चिंता हुई। परिजनों ने बताया कि तलाशी के दौरान उसकी चप्पल और चुन्नी नहर किनारे पड़ी मिली थी। इससे उन्हें आशंका है कि कहीं उसने नहर में तो छलांग नहीं लगा दी। लेकिन परिवार युवती द्वारा उठाए गए इस कदम से भी स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि उससे किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं थी और ना ही परिवार के किसी सदस्य ने उससे कुछ कहा है। रविवार सुबह युवती के पिता कुछ रिश्तेदारों के साथ थाना पहुंचे और पीएसी गोताखोरों को बुला कर तलाश कराने की मांग की। जिससे उन्हें संतोष हो सके। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि एक युवती की तलाश के लिए पीएसी गोताखोरों को आगरा से बुलाया है। जैसे ही वह आजाएंगे, युवती की तलाश शुरू कर दी जाएगी। हालांकि उन्होंने इटावा के बलरई थाना के प्रभारी को भी अवगत करा दिया है।