समय भास्कर, शिकोहाबाद। विद्युत विभाग द्वराा लगाए पोल में आ रहे करंट से बुधवार सुबह एक किसान की पोल की चपेट में आने से मौत हो गई। जबतक ग्रामीणों को जानकारी हुई, तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी होते ही मृतक किसान के परिजन और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। विभागीय अधिकारियों को सूचना दी, तब जाकर बिजली काटी गई। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को खेत से हटा कर बाहर रख लिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर पिता की तहरीर पर विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगला खंगर के गांव आटेपुर निवासी विजयपाल उर्फ सीटू (28) पुत्र नवीचंद्र खेती करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बुधवार सुबह वह गांव के बाहर खेत पर गया था। रास्ते में निकलते समय वहां खड़े विद्युत पोल के संपर्क में आ गया, जिससे पोल में आ रहे करंट से उसकी मौत हो गई। जब गांव के कुछ लोग उधर गये तो विजयपाल को खेत में पड़ा देखा तो उन्होंने पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी होते ही परिवार की महिलाएं करुणक्रंदन करते हुए मौके पर पहुंच गयी। सूचना पर थाना नगला खंगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझा कर शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर शेर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
विजयपाल उर्फ सीटू की मौत के बाद उसके तीन छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक की पत्नी प्रीती के कंधों पर अब तीन बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गई है। ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी और बच्चों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है।