समय भास्कर / प्रयागराज – पुलिस ने नकली नोट छपने वाले मदरसे का भंडाफोड़ किया है। इसमें प्रयागराज पुलिस ने नकली नोट को असली के रूप में बाजार में चलाने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹100 के 1300 जाली नोट, 234 पेज छपे हुए जाली नोट व 03 बण्डल कागज बरामद किए गए हैं I इस घटना के बाद योगी सरकार हरकत में आ चुकी है। सूत्रों के अनुसार इस मदरसे की सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने फर्म्स सोसाइटीज एंड चिट्स के अस्सिटेंट रजिस्ट्रार से सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने की सिफारिश की है।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने इस बारे में औपचारिक पत्र भेजा है। इस पत्र के अनुसार कि नकली नोट छापने वाला मदरसा जामिया हबीबिया मान्यता प्राप्त नहीं है। यह अवैध रूप से संचालित हो रहा है। इस मदरसे में छुपकर नकली नोट छापने का गोरख धंधा होता था। इस मामले के सामने आने के बाद जल्द मदरसे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जा सकती है। सूत्रों के मुताबित मदरसे की बिल्डिंग के नक़्शे की जाँच करवाई जा रही है। यही नहीं बुलडोजर की कार्रवाई भी की जा सकती है ?
इस मदरसे के कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल समेत चार आरोपियों समेत गिरोह का मास्टरमाइंड जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर को भी गिरफ्तार किया है।मदरसे के ऊपर के कमरे में नोट छापने का काम चलता था। इस कमरे में किसी को जाने की इजाज़त नहीं थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गैंग 100-100 के नकली नोट छापता था। और एक असली 100 के नोट के बदले में 3 नकली 100 के नोट दिये जाते थे। यह लोग नकली नोट को बाज़ार में चलाकर भी दिखाते थे। पुलिस के मुताबिक मदरसे में तीन महीनों से नकली नोट छापने का काम किया जा रहा था।