सिनेमा 70mm । हाल ही में अंतर्राष्ट्रीयफायर फाइटर्स दिवस के अवसर पर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी आगामी फिल्म ‘अग्नि’ का एक विशेष पोस्टर जारी किया है। फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु, जितेंद्र जोशी, सई तम्हाणकर, सैयामी खेर, उदित अरोड़ा और कबीर शाह आदि कलाकार शामिल हैं। राहुल ढोलकिया इस फिल्म को निर्देशित कर रहें है।
View this post on Instagram