समय भास्कर,शिकोहाबाद। मूर्ति स्थापना एवं अनावरण कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों ने पहुंच कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।सिरसागंज विधान सभा के ग्राम भारौल कुंजपुर हवेली में भूतपूर्व सैनिक वीरेंद्र सिंह,अमित यादव, द्वारा स्वर्गीय हवलदार सिंह,बैकुंठी देवी,तथा स्व.रवींद्र सिंह की मूर्ति स्थापना एवं अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर मूर्तियों पर पुष्प अर्पित किये।
इस अवसर पर मास्टर सहवीर सिंह ने तीनों का वर्णन अपनी कविता के माध्यम से किया। संचालन इं.रामब्रेश यादव ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि लोगों को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान माता,पिता और भाई के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में सूबेदार रामसेवक यादव,अजय पाल यादव,काश्मीर सिंह यादव,ज्ञानीराम,अनवर सिंह यादव, करन सिंह यादव,ध्रुवजीत,इं.रामब्रेश यादव,विजेंद्र सिंह यादव,अतुल यादव और पंडित विपिन आदि मौजूद रहे।