-एक दर्जन से अधिक घरों में चोरी से जलाई जा रही थी बिजली
समय भास्कर,शिकोहाबाद। अधिशाषी अभियंता के निर्देशन में एसडीओ मनीष महाजन के नेतृत्व में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कटरा बाजार,पक्का तालाब,आदर्श टाकीज,आवास विकास कॉलोनी में सघन चेकिंग चलाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गये।एसडीओ मनीष महाजन विजिलेंस ने जेई विवेक नारायण सिंह के साथ शुक्रवार को बाजार में निकले। उनके साथ विजिलेंस टीम और विभागीय स्टाफ मौजूद रहा।
इस दौरान पक्का तालाब,आदर्श टाकीज,आवास विकास कॉलोनी सहित अन्य कई मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत चेकिंग की जानकारी होते ही चोरी से बिजली जला रहे लोगों में खलबली मच गई। चेकिंग के दौरान लगभग 12 से अधिक लोग बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गये। इस संबंध में एसडीओ ने विद्युत उपभोक्ताओं से कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया है,वे शीघ्र बिल जमा कराएं। कटिया डालकर विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।