समय भास्कर, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर बुधवार सुबह छापेमारी की है। ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। छापेमारी के बाद विपक्षी दल और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई।
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। भाटिया ने कहा आज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर जांच एजेंसी में छापा मारा है। देश और दिल्ली की जनता जानती है कि शराब घोटाले के असली सरगना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। दिल्ली का यह शराब घोटाला उन्हीं के इशारे पर हुआ है। शराब घोटाला करते हैं और फिर कहते हैं कि हम पर राजनीतिक द्वेष के कारण कार्रवाई हो रही है।