समय भास्कर,शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार का टायर फटने से हादसा हो गया। हादसे में कार चला रहे राजेंद्र सिंह पुत्र हरसिंह निवासी सिविल लाइन कानपुर घायल हो गये। उनके साथ उनकी पत्नी कार में सवार थीं। कार आगरा से कानपुर जा रही थी। जब कार नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतगर्त माइल स्टोन 56 पर पहुंची,तभी अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसमें राजेंद्र सिंह के सिर में चोट आी है,जबकि पत्नी सुरक्षित थीं। घायल की पत्नी ने बताया कि उनके पति फौज में नौकरी करते हैं। जानकारी होते ही थाना पुलिस ने घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सैंफई रेफर कर दिया।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम