समय भास्कर,फिरोजाबाद। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र,पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मंगलवार को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना दक्षिण क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले महात्मा गाँधी बालिका इंटर कॉलेज एवं थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय जायमई मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों संग मीटिंग आयोजित की। सभी को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान एडीएम फिरोजाबाद,एसडीएम सिरसागंज,क्षेत्राधिकारी सिरसागंज एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद के सभी सभ्रांत नागरिकों से अपील की कि वे अपने बच्चों एवं नवयुवकों को जागरुक करें। किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें,जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे। जनपद पुलिस द्वारा लगातार सतत निगरानी की जा रही है। जनपद की सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप,ट्विटर,फेसबुक,इंस्टाग्राम,यू.ट्यूब,कू आदि पर हर समय सतर्क निगरानी रखी जा रही है। किसी भी मैसेज,ऑडियो,वीडियो को उसकी बिना प्रमाणिकता जाने फारवर्ड,शेयर न करें। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।