मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को दिए  निस्तारण के निर्देश

समय भास्कर,आगरा। शनिवार को जनपद फिरोजाबाद के टूंडला तहसील में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ में आये फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को सुना। पचखेरा निवासी मान सिंह ने शिकायत की कि उनकी जमीन पर दबंग भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने मौके पर ही लेखपाल को जांच करने एवं शिकायत सही पाए जाने पर भूमाफिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिये। प्रार्थी ललिता ने पिछले 6 माह से उनके खाते में दिव्यांग पेंशन न आने और एक वृद्ध पीड़िता ने वृद्धावस्था पेंशन न आने की शिकायत की। जिस पर मंडलायुक्त ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को पेंशन मिलने में जो परेशानी आ रही है उसे दूसरे कराते हुए सभी लाभार्थियों के खातों में पैसे भेजें जाएं। बड़ा कुआं निवासी बंटू सिंह ने समस्या रखी कि उनकी जमीन पीएम आवास योजना में स्वीकृत हो चुकी है लेकिन उनके गांव का एक अपराधी किस्म का व्यक्ति मकान बनने के एवज में 1 लाख की अवैध मांग कर रहा है।

मंडलायुक्त ने बीडीओ को उक्त मामले की जांच करने एवं उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। प्रार्थी शीलू सिकरवार द्वारा मदावाली गौशाला में भूसे की व्यवस्था न होने पर 4-5 गायों की मौत होने की शिकायत की गयी। मंडल आयुक्त ने वीडियो टूंडला को निर्देशित किया कि वह स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें तथा भूसा व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएं।सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि व नामांतरण से संबंधित शिकायत सुनने के दौरान लेखपाल के पास शिकायत पंजिका नहीं थी। इस पर मंडलायुक्त  ने तहसीलदार टूंडला से नाराजगी जताई एवं लेखपाल के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। पूर्व की शिकायतों के निस्तारण व जांच आख्या का अवलोकन किया गया। मौके पर ही शिकायतकर्ता से फोन पर निस्तारण के बारे में पूछा जिसमें अवैध कब्जे से जुड़ी दो शिकायतों में निस्तारण की जांच में सामने आया कि अभी तक अवैध कब्जे को मुक्त नहीं किया गया है जबकि आख्या में अवैध कब्जे को मुक्त कराने की रिपोर्ट लगा दी गयी। उक्त प्रकरणों में मंडलायुक्त ने एडीएम (वि/रा) को दोनों शिकायतों के निस्तारण की जांच कराने एवं जांच में गलत आख्या लगाने की शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करने के पश्चात मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने तहसील मुख्यालय टूंडला से रेलवे स्टेशन टूंडला को जाने वाली सड़क का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश दुकानदारों द्वारा सड़क पर अस्थायी अतिक्रमण मिला। जिस पर मंडलायुक्त में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि संयुक्त रूप से यहां पर अभियान चलाकर 15 दिन के अंदर सभी अतिक्रमणों को स्थाई रूप से हटाया जाए।निरीक्षण में स्टेशन रोड़ के दोनों ओर वैन्डर्स भी व्यवस्थित जगह पर नहीं पाये गये एवं सफाई की स्थिति अत्यत खराब पायी गयी। जगह-जगह कूड़े के ढेर एवं ड्रेनेज में गन्दगी पायी गयी। नगर पालिका परिषद, टूंडला द्वारा वेंडिंग जोन नहीं बनाया गया है। अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका परिषद टूंडला को निर्देशित किया गया कि वह नियमित रूप से सड़कों की सफाई,ड्रेनेज की सफाई कराना सुनिश्चित करें एवं स्थान चिन्हित कर वेंडिंग जाने बनायें। वेंडिंग जोन के बाहर एक बोर्ड लगाया जाये, जिसमें पंजीकृत वेंडर्स का नाम भी अंकित हो। कोई भी वेंडर्स पॉलीथिन का उपयोग न करें एवं स्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क पर किये गये अवैध अतिक्रमण को भी अभियान चलाकर हटाया जाये। सड़कों के किनारे बड़े-बड़े डस्टबिन रखवायें जायें तथा सड़क किनारे लगे तारों को व्यवस्थित कराया जाये।इस मौके पर अपर जिला अधिकारी (वि/रा),अपर आयुक्त (न्यायिक) आगरा मंडल,उप जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक,तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version