सिनेमा 70 mm ।यह बात है सन 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा की। जिसने अपनी शानदार कहानी और अपने नाम के कारण खूब चर्चा बटोरी और दर्शकों का इस फिल्म को भरपूर प्यार मिला। आज के दौर में जब फिल्म सफल होती है तो निर्माता और निर्देशक उस फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारी करने में लग जाते हैं। लेकिन इस फिल्म के सीक्वल के आने में काफी समय लग गया।
ऐसे में जब फिल्म के सीक्वल को बनाने का ख्याल एकता के मन में आया, तब से उनके दिमाग में सिर्फ दिबाकर का नाम ही घर किये हुए था , और इसकी वजह यह है कि दिबाकर ही वो शख्स हैं जो अनोखे और अलग तरीके से सामाजिक मुद्दों को इस माध्यम में दिखा सकते हैं । जिसके बाद अब इस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की जोड़ी ने फिल्म के सीक्वल यानी लव सेक्स और धोखा 2 को रिलीज करने की तैयारी कर ली ।
एकता कपूर ने बताया की , “जब से मेरे दिमाग में LSD 2 बनाने का खयाल आया, मुझे पूरा यकीन था कि यह दिबाकर के साथ ही फिल्म का दूसरा भाग बनेगा । इसमें कोई शक नहीं है की वह इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं। दिबाकर एक ऐसे निर्देशक है जो सामाजिक मुद्दों को बहुत ही शानदार तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं और उनका मनोरंजन कर सकते हैं। लव सेक्स और धोखा 2 रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म के ट्रेलर ने अपने अनोखे विषय की वजह से चर्चा का माहौल बनाया है। क्योंकि फिल्म की कहानी डिजिटल दुनिया पर आधारित है, जिसमें दिखाया जाएगा कि किस तरह आज के युवा इसमें डूबे हुए हैं। दिबाकर ने फिर से एक बार अपने आप को साबित किया है की वो कितने शानदार निर्देशक है और कितनी बढ़िया तरीके से कहानी को कह सकते हैं।”
बालाजी मोशन पिक्चर्स, दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट किया गया है, फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।