विहिप के पदाधिकारियों ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
शिकोहाबाद। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ब्रजेश चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल स्टेशन अधीक्षक से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने स्टेशन अधीक्षक को स्टेशन परिसर में पीपल के नीचे बने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कराने की मांग की है।रेलवे परिसर में पीपल के नीचे प्राचीन शिव मंदिर है। अब रेल विभाग यहां निर्माण कार्य करा रहा है। जिसकी वजह से रेलवे के अधिकारी मंदिर को हटाने की बात कह रहे हैं। जिसको लेकर भोलेनाथ के भक्तों में रोष व्याप्त है।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कई पदाधिकारी एकत्रित होकर स्टेशन अधीक्षक राजेश्व सिंह से मिले और उन्हें प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के संबंध में चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि भगवान भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर है। जो कई वर्षों से यहां स्थापित है। इसके जीर्णोद्धार के लिए रेलवे विभाग पैसा खर्च कर इसके सौंदर्यीकरण पर ध्यान दे। मांग करने वालों में तेजेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। स्टेशन अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल की बात अपने उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।