समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र में एक युवक की बीमारी के चलते मौत हो गई। वह फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे पड़ा मिला। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बाद में परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले गए।
टूंडला पहले आई वर के नीचे शुक्रवार की रात एक युवक का सब पड़ा मिला। वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। उसका नाम श्याम पुत्र रामवीर था वह राधा नगर का रहने वाला बताया गया था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके बारे में पूछताछ की। उसे जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन गृह में रखवा दिया। उसके बारे में पता चलने पर देर रात परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे।वह मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते थे। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले गए।