-पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
शिकोहाबाद। सोमवार को दोस्त के साथ नहर में कूदे युवक का शव दूसरे दिन सिरसागंज क्षेत्र में नहर से बरामद हो गया। शव मिलने की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।नगला पौहपी निवासी वीरेंद्र (35) रविवार देर रात लगभग साढ़े नौ बजे अपने दोस्त धर्मेंद्र एवं बबलेश ने एक साथ बैठ कर शराब पी। उसके बाद वीरेंद्र और धर्मेंद्र दोनों नहर की तरफ चले गये। बताया जाता है कि दोनों शराब पीने के बाद नहाने चले गये। इस दौरान वीरेंद्र गहरे गड्ढे में चला गया। शराब का नशा होने के कारण वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया। जबकि धर्मेंद्र बाहर आ गया।
सोमवार सुबह जब वीरेंद्र के नहर में डूबने की जानकारी परिजनों को हुई तो सुबह नहर पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका शव नहीं मिला। मंगलवार सुबह सिरसागंज क्षेत्र में उसका शव नहर में उतराता हुआ मिला। सूचना पर सिरसागंज पुलिस द्वारा शव को नहर से निकाल कर पोस्टमाटर्माटम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि रविवार रात डूबे युवक का शव सिरसागंज क्षेत्र में मिला है। जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।