फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर में घुसकर दबंग ने ड्यूटी पर तैनात संतरी के साथ मारपीट कर दी। उसके किसी साथी को पुलिस पकड़ लाई थी। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।आरक्षी सुखदेव थाना मक्खनपुर में तैनात है। वह 24 अगस्त की रात्रि मैं थाने पर संत्री की ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान रात को थाने पर एक युवक आया। वह कार्यालय में जाने लगा।
संतरी ने उसे रोक कर पूछा तो उसने अपना नाम शिव कुमार वशिष्ठ पुत्र रामनारायण बताया। वह शंकर पुरी हनुमान गली शिकोहाबाद का रहने वाला है। पुलिस कर्मी ने उसे आने का कारण पूछा तो उसने बताया पुलिस गिरेन्द्र सिंह पुत्र होतीलाल को क्यों पकड़ कर लाई है।संतरी ने थाने पर रात में तैनात मुंशी से पूछा तो उन्होंने बताया की गिरेन्द्र को 151 में पकड़ा है।इस पर शिव कुमार बौखला गया। वह चिल्लाता हुआ हवालात की तरफ बढ़ने लगा।
संतरी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने अभद्रता कर दी। संतरे के साथ धक्का मुक्की की। मारपीट कर दी। संत्री के साथ मारपीट का पता चलते ही थाने में बैठे तहसीलदार शिकोहाबाद तथा उप निरीक्षक अनिल कुमार व अन्य पुलिसकर्मी बाहर आए। उन्होंने शिवकुमार से सन्तरी को बचाया। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। संतरी सुखदेव की तहरीर पर सरकारी कार्य में बड़ा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।