समय भास्कर,शिकोहाबाद। मुक्ति पर्व के अवसर पर एक निरंकारी सत्संग समारोह का आयोजन मोहम्मद माह स्थित नित्यानंद की धर्मशाला में हुआ। जिसमें दूर दराज से आई हुई संगतों ने भाग लिया। सभी ने अपने विचारों को भावगीत के द्वारा रखा। इस अवसर पर ब्रांच की मुखिया सरोज ने सभी संगतों को मुक्ति पर्व की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए मिशन के पुरातन संतों के बलिदानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज प्रत्येक साधू को ब्रह्म ज्ञान देकर लोगों को मुक्त दे रहे हैं। संगत का आभार संचालन रजनी ने किया।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम