नई दिल्ली। क्रोयर क्रिकेट क्लब और पोलर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में पार्थ सेनगुप्ता ने क्रोयर की तरफ से ताबड़तोड़ 8 छक्कों की मदद से नाबाद 145 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। पार्थ ने 5 ओवर में तेज गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 2 विकेट लिए ।
क्रोयर की तरफ़ से मनन यादव ने 84 रनों की की पारी खेली ।पोलर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज ध्रुव सरधाना ने नबाद 106 रन बनाए। पार्थ को प्लेयर ऑफ द मैच चुनागया
क्रोयर क्रिकेट क्लब:- 340/6( 40 ओवर)
पार्थ सेनगुप्ता -145 रन,
मनन यादव -84 रन
अर्धव 3/59 रन
दक्ष 2/72 रन
पोलर क्रिकेट क्लब:- 207/4 (40 ओवर)
ध्रुव सरधाना -106 रन
पार्थ सेनगुप्ता 2/22 रन