फिरोजाबाद। सूबे की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री गांवों के विकास के लिए नई नई योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपए इन योजनाओं के लिए ग्राम पंचायतों पर खर्च कर रहे हैं। लेकिन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव इन महत्वाकांक्षी योजनाओं में धांधली और नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।ऐसा ही एक मामला हाथवंत की ग्राम पंचायत भामई में लाखों रुपए खर्च कर नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
नाली निर्माण में पीला ईंटों तथा डस्ट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। जल निकासी के लिए बनाई जा रही नाली को ही अतिरिक्त कमाई का साधन बना लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाली का निर्माण कार्य राज्य वित्त के मद से कराया जा रहा है जिसमें धड़ल्ले से पीला ईंटों और डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है। जिम्मेदारों में भी अनियमितता से बन रही नाली निर्माण कार्य को देखकर अपनी आँखें बंद कर रखी हैं।ग्राम पंचायत सचिव राजेश कुमार से मामले की जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि दिवाली की छुट्टियों के चलते कई दिन से भामई ग्राम पंचायत में नहीं जा सका हूं। अगर नाली निर्माण में पीला ईंटों और डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है तो जल्द ही ईंटों को बदल दिया जाएगा।