समय भास्कर । देश की मोदी सरकार देश को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए काफी जोर शोर से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश को रक्षा उत्पाद निर्माण का केंद्र बनाने को की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है।
पर्यावरण मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में डिफेंस कॉरिडोर बनाने के लेकर अपनी मंजूरी दे दी है।चित्रकूट कर्वी में खुटरिया गांव की जमीन पर करीब 60 हेक्टेयर में विकसित होने वाले डिफेंस कॉरिडोर में आने वाले दिनों में ड्रोन, हेलीकाॅप्टर ,तोप से लेकर गोला बारूद तक बनेंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि रक्षा कॉरिडोर जिस क्षेत्र में लग रहा है, वहां पर्यावरण संबंधी सारी चिंताओं को दूर कर लिया गया है । बुंदेलखंड के इस क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर की अनुमति के बाद कम से कम 5000 करोड़ की रक्षा उपकरणों के निर्माण का उद्योग से करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। यहाँ पर सभी तरह के कैलिबर वाले हथियार बनेंगे। डिफेंस नोड का 33 फीसदी इलाका ग्रीन बेल्ट होगा।